बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के गिरधारीनगर मोहल्ले में पुलिस लाइन गेट के पास दिनदहाड़े बकरियां चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों ने महज़ कुछ मिनटों में 13 बकरियों को गायब कर दिया और किसी को भनक तक नहीं लगी। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आपको बता दें कि मोहल्ला गिरधारीनगर विहारी बस्ती निवासी मुर्शीद ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि एक अक्तूबर की सुबह वह रोज की तरह अपनी बकरियों को पुलिस लाइन गेट के पास चराने गया था। इसी दौरान वह थोड़ी देर के लिए पास ही पानी पीने चला गया। लौटकर देखा तो उसकी केवल एक बकरी मौके पर थी, जबकि बाकी 13 बकरियां गायब थीं। नगर कोतवाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि चोरों का सुराग लगाया जा सके।
पुलिस लाइन गेट के पास से दिनदहाड़े 13 बकरियां हुई गायब
RELATED ARTICLES