बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सलेमपुर क्षेत्र के गांव खलीलपुर राठ में ट्यूबवेल के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आपको बता दें कि गांव खलीलपुर राठ निवासी राकेश कुमार ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि गांव के ही विजेंद्र सिंह के साथ उनका ट्यूबवेल साझे में था, जो करीब 16 वर्ष पूर्व बंटवारे में उनके हिस्से में आया था। आरोप है कि विजेंद्र सिंह और उनके परिजन लगातार राकेश पर दबाव बना रहे थे कि बंटवारा गलत हुआ है। इससे राकेश मानसिक तनाव में रहने लगे, जिनका इलाज भी चल रहा है। राकेश ने बताया कि चार अक्तूबर की सुबह करीब आठ बजे विजेंद्र सिंह और रानी देवी उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
सीओ मधुप कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर विजेंद्र सिंह और रानी देवी निवासी खलीलपुर राठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्यूबवेल के बंटवारे को लेकर मारपीट, दो पर रिपोर्ट दर्ज
RELATED ARTICLES