बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्ज में लिया।साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला शुक्रवार का है जब गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में पुलवाड़ा रोड पर गांव बलवापुर के पास एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। सड़क हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार ट्रक के पहिए के नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बुलंदशहर के गांव भगवानपुर निवासी गगन त्यागी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाइक सवार पलवाड़ा की ओर से आ रहा था जबकि ट्रक बृजघाट की ओर जा रहा था। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया है।
गढ़: ट्रक की चपेट में आने से बुलंदशहर निवासी बाइक सवार की मौत
RELATED ARTICLES