बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद की पुलिस ने जाट चौक के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किया।
एसआई अरुण कुमार ने बताया कि टीम के साथ चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक संदिग्ध हालात में मिला। तलाशी लेने पर उसके पास से दो बोरे और आठ कार्टून में भरे अवैध पटाखे बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम चिंटू निवासी वाल्मीकि बस्ती, बड़ी होली कायस्थवाड़ा, सिकंदराबाद बताया। एसआई अरुण कुमार ने कहा कि त्योहारी सीजन में अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम लगातार ऐसे स्थानों पर नजर रखे हुए है, जहां अवैध तरीके से पटाखों का कारोबार किया जा सकता है।
अवैध पटाखों के साथ युवक गिरफ्तार, दो बोरे और आठ कार्टून पटाखे बरामद
RELATED ARTICLES