बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा 2025 को शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, पेयजल व्यवस्था, बैठने की सुविधा, और निगरानी तंत्र की गहन समीक्षा की। एसएसपी ने केंद्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी तरह की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं सीडीओ ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा के दिन सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
राज्य सेवा परीक्षा 2025 को लेकर तैयारियां पूरी, एसएसपी और सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण
RELATED ARTICLES