बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना की पुलिस ने लूट की घटना में वांछित बीस हजार रूपए के इनामी को एक अभिसूचना के आधार पर कैला मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अकरम पुत्र ननुवा निवासी गांव पलवाड़ा थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ के रूप में हुई है जिसके कब्जे से पुलिस को 410 ग्राम चांदी, 2100 रूपए नकद, एक अवैध असलहा मय कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आपको बता दें कि आरोपी द्वारा 05 सितम्बर 2025 को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना नरसैना क्षेत्रान्तर्गत एक सर्राफा व्यापारी से एक बैग जिसमें पीली व सफेद धातु के आभूषण व 20,000/- रूपये नकदी छीन कर भाग जाने की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना नरसैना पर मुअसं- 241/25 धारा 309 (4) बीएनएस पंजीकृत हैं। घटना में संलिप्त अन्य तीन अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड के उपरान्त पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। यह आरोपी लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा 20,000- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
बीस हजार रूपए के पुरस्कार घोषित इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES