बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शनिवार को खुर्जा क्षेत्र के गांव भिनडोर स्थित एक मिल्क प्लांट पर बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान प्लांट में मिलावटी डेयरी उत्पादों का भंडारण किया जा रहा था। टीम ने मौके से 450 किलो मिलावटी पनीर और 540 लीटर मिलावटी दूध बरामद किया। मौके पर ही विभाग ने इन सभी उत्पादों को नष्ट कराया। फूड सेफ्टी ऑफिसर ने बताया कि छापेमारी के दौरान प्लांट में स्वच्छता और गुणवत्ता से संबंधित गंभीर अनियमितताएं मिलीं। दूध और पनीर में मिलावट की पुष्टि के बाद करीब 10 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद संबंधित प्लांट संचालक के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के सीजन में मिलावटी दूध और दूध उत्पादों की रोकथाम के लिए जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
खुर्जा: मिल्क प्लांट पर खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, मिलावटी दूध-पनीर को किया नष्ट
RELATED ARTICLES