बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में सहायक पुलिस अधीक्षक नगर और उपजिलाधिकारी सदर ने रविवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल में बंद बंदियों के रहने, भोजन, चिकित्सा, सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था की बारीकी से जांच की।
अधिकारियों ने जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि बंदियों की मूलभूत सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता और सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अधिकारियों ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण
RELATED ARTICLES