बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र अंसारी रोड पर दिवाली महोत्सव को भव्य रूप देने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार को अंसारी रोड स्थित एक दुकान पर व्यापारी सुरक्षा फोरम कोर कमेटी और जिला कोर कमेटी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार अंसारी रोड को आकर्षक लाइटिंग और सजावट से पूरी तरह रोशन किया जाएगा, ताकि दिवाली पर खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहकों को त्योहार की चमक और रौनक दोनों का अनुभव हो सके।
कमेटी ने बाजार को सेक्टरवार बांटकर जिम्मेदारियां सौंपी, ताकि रोशनी और सजावट का कार्य समय पर पूरा हो सके। इस अवसर पर अंसारी रोड मार्केट अध्यक्ष सुयश देशभक्त, अनिल देशभक्त, अनुज अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी सहित कई पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे।
लाइटिंग व सजावट से रोशन होगा अंसारी रोड
RELATED ARTICLES