बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शिकारपुर स्थित तेवतिया स्वीट डेरी पर छापामार कार्यवाही करते हुए करीब 30 क्विंटल स्टार्च और केमिकल से बने मिलावटी रसगुल्ले बरामद किए हैं। कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री में बंगाली रसगुल्ला और काला रसगुल्ला तैयार किए जा रहे थे, जिनमें स्टार्च, हानिकारक केमिकल और घटिया क्वालिटी की सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया था। टीम को फैक्ट्री में रखे जंक के कनस्तरों में पैक किए गए रसगुल्ले मिले, जिनमें मच्छर और मक्खियां तैरती पाई गईं। मौके पर मौजूद अधिकारियों के अनुसार, यह रसगुल्ले बाजार में सप्लाई के लिए तैयार थे। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 सैंपल जब्त किए और सभी 30 क्विंटल मिलावटी रसगुल्ले नगर पालिका की गाड़ी से डंपिंग ग्राउंड में गड्ढा खोदकर नष्ट कर दिए। सूत्रों के मुताबिक, फैक्ट्री संचालक के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर जिलेभर में मिठाई की दुकानों पर लगातार सैंपलिंग और छापामार अभियान जारी रहेगा।
30 क्विंटल मिलावटी रसगुल्ले डंपिंग ग्राउंड में गड्ढा खोदकर कराए नष्ट
RELATED ARTICLES