बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र के सैदपुर रोड पर शनिवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रॉली चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार होकर दोनों किसी काम से शहर जा रहे थे, जैसे ही वह सैदपुर रोड पर पहुँचे तो सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी। थाना प्रभारी ने बताया कि चालक से पूछताछ की जा रही है और हादसे की जांच जारी है। अचानक हुई इस दुर्घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।
ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से दो दोस्तों की मौत, चालक हिरासत में
RELATED ARTICLES




