बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीरपुर क्षेत्र के गांव चिंगरावली के किसानों को इन दिनों खाद और बीज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। गांव में बनी बहुउद्देशीय ग्रामीण सहकारी समिति के पास न तो खाद उपलब्ध है और न ही बीज, जिससे किसानों में गहरा आक्रोश है।
समिति के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने बताया कि करीब आठ महीने पहले शासन से नई समिति को मंजूरी मिली थी। अगस्त माह में समिति का चुनाव भी संपन्न हुआ, लेकिन अब तक किसानों को किसी भी प्रकार की खाद या बीज उपलब्ध नहीं कराया गया है। किसानों का कहना है कि खाद-बीज नहीं मिला तो उनकी खेती पर संकट खड़ा हो जाएगा। इस संबंध में एआर अमित त्यागी ने बताया कि चिंगरावली में किसानों की नई समिति बनी है। शुरुआती चरण में कुछ तकनीकी और प्रशासनिक समस्याएं आ रही हैं, जिन्हें शीघ्र ही दूर कर लिया जाएगा ताकि किसानों को समय से खाद और बीज मिल सके।
नई समिति बनने के 8 महीने बाद भी खाद-बीज से वंचित
RELATED ARTICLES




