बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के जेवर अड्डा चौराहे पर बुधवार की सुबह दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे, लोहे की रॉड और हथौड़े चलने लगे। इस झगड़े में एक युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मची अफरा-तफरी के बीच स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायलों को छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच पहले से रंजिश चल रही थी। इस पुरानी रंजिश ने मारपीट का रूप ले लिया । बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान एक पक्ष ने लोहे की रॉड और हथौड़े से हमला कर दिया, जिससे युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
जेवर अड्डा चौराहे पर भिड़े दो पक्ष: लोहे की रॉड व हथौड़े से हमला, युवक-युवती घायल
RELATED ARTICLES




