बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को अम्बा कॉलोनी स्थित पेट्रोल पंप के सामने से एक युवक का दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में युवक को सकुशल बरामद कर लिया और दो युवकों को हिरासत में ले लिया।
आपको बता दें कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। युवती के परिजनों पर अपहरण का आरोप लगा है। आरोप है कि कार सवार युवती के परिजनों ने युवक को जबरन उठाकर ले गए और उसकी जमकर पिटाई की। पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। एसपी सिटी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपहरण में शामिल वाहन की पहचान कर ली गई है और दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
दिनदहाड़े अपहरण से मचा हड़कंप, पुलिस ने चंद घंटों में छुड़ाया युवक
RELATED ARTICLES




