बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सलामतपुर में बुधवार दोपहर एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि गांव सलामतपुर निवासी सिमरन पत्नी अंकुर की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व हुई थी। बुधवार दोपहर लगभग ढाई बजे सिमरन अपने कमरे में गई और कुछ देर बाद उसका शव फंदे से लटका मिला। घर में मौजूद पति और जेठ ने शव को फंदे से उतारकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सिमरन को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, मृतका के दो मासूम बच्चे हैं। एक दो साल का बेटा और पांच महीने की बेटी है। मां की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अनूपशहर रामकरण सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि विवाहिता द्वारा फांसी लगाने का मामला सामने आया है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। हालांकि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है।
विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी
RELATED ARTICLES




