बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के दाताराम चौक पर मंगलवार शाम एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक सड़क पर गिर पड़ा। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक की पहचान अलीगढ़ जनपद के क्वार्सी निवासी 36 वर्षीय देशराज उर्फ भूरा के रूप में हुई है। वह खुर्जा में रहकर मजदूरी करता था। मंगलवार शाम देशराज दाताराम चौक से गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक वाली गली की ओर पैदल जा रहा था, तभी अचानक जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, रास्ते में तोड़ा दम
RELATED ARTICLES




