बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना डिबाई की पुलिस ने भूपेंद्र उर्फ भूपा की हत्या का सफल अनावरण करते हुए घटना में संयुक्त मृतक की भाभी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह अपने देवर भूपेन्द्र की शादी अपनी बहन से करवाना चहाती थी, लेकिन भूपेन्द्र ने उसकी बहन से शादी नहीं की एवं उसके मामा की लडकी से शादी कर ली। इसी बात से वह नाराज थी एवं मृतक भूपेन्द्र को उसके व अभियुक्त गौरव के प्रेम सम्बन्ध के बारे में जानकारी हो गयी थी तथा व इसका विरोध करता था। इसी बात को लेकर उसने व गौरव ने भूपेन्द्र की हत्या करने की योजना बनाई तथा 18 जुलाई 2025 को योजनानुसार भूपेन्द्र को धोखे से ग्राम घुसराना हरिसिंह की पुलिया पर बुलाया तथा वहां पर गौरव द्वारा अपने साथी छोटे सिंह के साथ मिलकर भूपेन्द्र के गले में रस्सी का फंदा लगा कर उसकी हत्या कर दी तथा शव को उठाकर सड़क के खडंजे पर 200 मीटर दूर फेंक कर फरार हो गये। पकड़े गए आरोपियों की पहचान वर्षा पत्नी राजेश निवासी ग्राम घुसराना हरिसिंह थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर व गौरव पुत्र सतीशचन्द्र निवासी मौ। हरिश कस्बा व थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। थाना डिबाई पर मुअसं-485/25 धारा 103 (1), 61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना डिबाई पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।
भूपेंद्र उर्फ भूपा हत्याकांड: मृतक की भाभी व उसका प्रेमी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES




