बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने अन्तर्जनपदीय मोटर/तार चोर गैंग की गतिविधियों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु परिक्षेत्र स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन पहचान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बुलन्दशहर की संस्तुति के आधार पर गैंग लीडर इश्तिकार उर्फ इस्ते पुत्र इंसाफ अली निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ उम्र करीब 37 वर्ष व इसके साथी सदस्यों 1- सद्दाम पुत्र सखावत* निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना हापुड देहात जनपद हापुड उम्र करीब 36 वर्ष 2- फिम्मल उर्फ विम्मल उर्फ इमरू उर्फ इमरान पुत्र सरफराज उर्फ बटेल निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ उम्र करीब 36 वर्ष 3- आरिफ पुत्र लियाकत निवासी समर गार्डन कालोनी चमन विहार थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ उम्र करीब 26 वर्ष को परिक्षेत्र स्तर पर ‘इन्टर डिस्ट्रिक गैंग’ (मोटर/तार चोर गैंग) के रूप में पंजीकृत कर आई0डी0 नंबर 18 पर सूचीबद्ध किया गया है ।
यह गैंग संगठित गिरोह बनाकर जनपद बुलन्दशहर के अलावा अन्य जनपदों में मोटर/तार चोरी जैसे अपराध कारित करके अवैध धनोपार्जन करता है। उपरोक्त गिरोह जनपद बुलन्दशहर, हापुड में मोटर/तार चोरी जैसे अपराधो में संलिप्त है। गैंग लीडर इश्तिकार उर्फ इस्ते पुत्र इंसाफ अली व इसके सदस्यो के विरुद्ध जनपद बुलन्दशहर के अलावा अन्य जनपदो में विभिन्न अभियोग पंजीकृत है।
बुलंदशहर अंतर्जनपदीय तार चोर गिरोह की पहचान आई-18 से होगी
RELATED ARTICLES




