बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर में एक बच्चे की खेलते समय गिरने से अचानक मौत हो गई। बच्चे की मौत कफ सिरप से होने का दावा किया गया, लेकिन ड्रग्स विभाग की जांच में पता चला कि बच्चे की कफ सिरप से मौत नहीं हुई। बच्चे की मां का कहना है कि खांसी का सिरप मेरे द्वारा और मेरे दूसरे बच्चों के द्वारा भी पिया गया था। मगर उन लोगों को कुछ नहीं हुआ।
आपको बता दें कि एक महिला अपने पीहर बुलंदशहर के अनूपशहर में आई हुई थी। महिला का दो वर्षीय बच्चा खेलते समय जमीन पर गिर पड़ा। बच्चे के जमीन पर गिरते ही परिजन हैरान हो गए। परिजन बच्चे को आनन-फानन में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए ले गए जहां से उसे मेरठ मेडिकल और इसके बाद दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सोशल मीडिया पर कफ सिरप से बच्चे की मौत की खबर फैलते ही ड्रग्स विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। ड्रग्स विभाग के इंस्पेक्टर अनिल आनंद ने बताया कि जांच में परिवार के सदस्यों से बातचीत के आधार पर यह पुष्टि हुई है कि बच्चे की मौत हड्डी टूटने के कारण हुई है न कि कफ सिरप के सेवन से। वहीं सीएमओ बुलंदशहर ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की जांच जारी है।
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बच्चे की मौत
RELATED ARTICLES




