बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना शिकारपुर पुलिस की लूट की घटना में वांछित बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार हुआ है जिसके कब्जे से पुलिस को चोरी की एक बाइक, एक तमँचा 315 बोर, दो जिन्दा, एक खोखा कारतूस व पूर्व में लूटी गई बाइक के दस्तावेज बरामद हुए हैं।
आपको बता दें कि थाना शिकारपुर की पुलिस मंगलवार की देर रात संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की शिकारपुर/खुर्जा रोड पंचगई गेट पर चैकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति बदशाहपुर पचगई की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो नहीं रुका तथा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगा पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा कर घेराबंदी की गयी तो अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फार्यारंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसको घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अरुण कुमार पुत्र बाबू निवासी झंडा मुशर्रफपुर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। ज्ञात हो कि बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा है जिसके द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 17 जून 2025 को थाना शिकारपुर क्षेत्रान्तर्गत बाइक लूटकर ले जाने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना शिकारपुर पर मु0अ0सं0-212/2025 धारा 309(4), 317(2) बीएनएस पंजीकृत हैं। जिसमें एक अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा तथा पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।
बदमाश से हुई पुलिस की मुठभेड़, घायलावस्था में जनपद हापुड़ निवासी आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES




