बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना छतारी क्षेत्र के नारायणपुर उर्फ रसूलपुर नगला बंजारा गांव में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ ग्रामीणों ने एक घर में घुसकर परिवार पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इस हमले में आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
आपको बता दें कि गांव निवासी बच्छू सिंह ने बताया कि मंगलवार को वह अपने घर पर मौजूद थे। तभी गांव के ही लोकेश, सुखबीर, वीरेश, संजय, रोबिन और अन्य अज्ञात लोग लाठी-डंडा लेकर उनके घर पहुंच गए। आरोप है कि आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए पहले दरवाजा खुलवाया और उसके बाद घर में घुसकर परिवार पर बेरहमी से हमला कर दिया। हमले में बच्छू सिंह, उनकी पत्नी केतकी देवी, पिता विक्रम सिंह, बेटा हरी सिंह, निहाल सिंह, बेटी काजल, भतीजा अभिषेक और बहू राधा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।थाना छतारी पुलिस ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर पर बलवा, मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
घर में घुसकर परिवार पर किए गए हमले में आठ लोग घायल, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES




