बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र के गांव रसूलपुर रिठौरी में प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर माहौल गरमा गया। गांव निवासी सुमित ने कुछ लोगों पर जानबूझकर विवाद खड़ा करने और शांति भंग करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा है।
आपको बता दें कि सुमित ने बताया कि 19 अक्टूबर को गांव के ही एक युवक से मामूली कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता भी हो गया। इसके बावजूद गांव के कुछ लोग मामले को बेवजह तूल देकर तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उनका का कहना है कि ये लोग प्रधानी चुनाव की पुरानी रंजिश निकालने के लिए गांव में वातावरण खराब करना चाहते हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, ताकि गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे।
गांव में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, प्रधानी रंजिश में अशांति फैलाने का आरोप
RELATED ARTICLES




