बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद के एक पेट्रोलपंप पर शुक्रवार रात हंगामा खड़ा हो गया। बाइक सवार दो युवकों ने पेट्रोल डालने की बात को लेकर पंप मैनेजर पर हमला कर दिया। आरोप है कि मामूली कहासुनी के बाद युवकों ने लोहे की भारी वस्तु से वार कर मैनेजर को लहूलुहान कर दिया।
आपको बता दें कि मोहल्ला रूकन सराय निवासी मुजम्मिल उर्फ मोनू ने बताया कि रात करीब नौ बजे वह पंप पर सेल्समैन बिजेंद्र से हिसाब ले रहे थे। तभी निवासी रितिक और अर्पित बाइक में जबरन पेट्रोल डलवाने की जिद करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने उन पर हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले में मुजम्मिल के सिर में गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा। थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पेट्रोल डालने को लेकर बवाल: दो युवकों ने पेट्रोलपंप मैनेजर पर किया हमला
RELATED ARTICLES



