बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र में बुधवार की देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस दौरान कार में सवार दोनों युवक को हल्की चोटे आयी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर की मदद से कार को बाहर निकाला।
थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार की देर शाम एक गाड़ी बीबीनगर की ओर से गुलावठी की ओर जा रही थी जैसे ही वह पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला। इसके बाद दोनों युवक बिना किसी कानूनी कार्रवाई के गाड़ी लेकर चले गए।
अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी कार
RELATED ARTICLES



