बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव नित्यानंदपुर नंगली में सोमवार को 18 महीने के मासूम बच्चे का शव पड़ोसी अंकुश के घर में रखे संदूक से बरामद हुआ। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या किसी बाहरी ने नहीं बल्कि गांव के ही इंटर 12वीं कक्षा के छात्र ने की थी।
जानकारी के मुताबिक, मासूम बच्चा सोमवार शाम अचानक लापता हो गया। परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश में जुट गए। हैरानी की बात यह रही कि खोजबीन में आरोपी छात्र भी सक्रिय रूप से शामिल था, ताकि किसी को उस पर शक न हो। पुलिस ने जब शक के आधार पर आरोपी छात्र के घर की तलाशी ली तो संदूक से बच्चे का शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि उसकी बच्चे के माता-पिता से पुरानी रंजिश चल रही थी, इसी खुन्नस में उसने 18 महीने के बच्चे को मार डाला। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
12वीं के छात्र ने 18 माह के मासूम की कर दी हत्या, शव संदूक में छिपाया
RELATED ARTICLES