बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा):जनपद बुलंदशहर के ऊंचागांव कस्बे की मढैया खुर्द निवासी ने दुकान से एक सांप को पकड़ लिया। युवक जब उसे ले जाने लगा तो रास्ते में सांप ने उसे डस लिया जिसके बाद युवक की हालत बिगड़ने लगी। समय पर उपचार न मिलने पर युवक की मौत हो गई।
आपको बता दें कि ऊंचागांव के मजरा मड़ैया खुर्द निवासी 30 वर्षीय धीरज पुत्र भोलू सोमवार को सामान लेने के लिए गया था। ग्रामीणों ने बताया कि जब धीरज बाजार से लौट रहा था। तभी कस्बे की एक दुकान में सांप निकल आया। जिसको देखकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। धीरज ने मौके पर एकत्र भीड़ को अलग करते हुए सांप को पकड़ लिया और अपने साथ ले गया। ग्रामीणों ने बताया कि धीरज को रास्ते में सांप ने डस लिया। इसके बाद धीरज घर पर खाना खाने के बाद सो गया। आधी रात के बाद हालत बिगड़ने पर परिजन को धीरज के सांप के डसने की जानकारी हुई। हालत बिगड़ने पर युवक को उपचार के लिए ऊंचा गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने हालत खराब होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन युवक के शरीर से जहर उतारने और जिंदा होने की आस को लेकर कस्बे के बीच होकर गुजर रही गंग नहर में शव के पैर में रस्सी बांधकर पानी में डाल दिया।
सांप के काटने से हुई 30 वर्षीय युवक की मौत
RELATED ARTICLES