बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय किराना व्यापारी आशीष गर्ग की बाइक बुधवार की शाम बेसहारा पशु से टकरा गई। हादसे के बाद व्यापारी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आपको बता दें कि थाना ककोड़ क्षेत्र निवासी आशीष गाजियाबाद में अपनी बहन के लिए रिश्ता देखने गए थे। लौटते समय वैर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद बाइक से घर आ रहे थे जैसे ही उनकी बाइक सिकंदराबाद-काकोड रोड पर काका डिग्री कॉलेज के पास जायका होटल के निकट पहुंची तो वहां बेसहारा पशु से उनकी बाइक टकरा गई। स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई। उन्होंने युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया बृहस्पतिवार के दोपहर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वह अपने पीछे विधवा मां दीपा गर्ग और दो अविवाहित बहनों को छोड़ गए। परिवार में मातम पसरा हुआ है।
बेसहारा पशु की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
RELATED ARTICLES