बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव बगठारी में गांव निवासी युवक ने एक युवक को लाठी-डंडो से जमकर पीटा। गांव निवासी राजकुमारी पत्नी राजकुमार ने थाने में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आपको बता दें कि महिला ने बताया कि 28 अक्टूबर की शाम करीब तीन बजे गांव के ही लकी ने उनके बेटे अंकित पर अचानक हमला कर दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
मामले की जानकारी होने पर घायल अंकित की बहन आरती शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंची तो वहां पहले से मौजूद लकी, चंद्रवीर और सर्वेश देवी ने उस पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में आरती घायल हो गई, जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
भाई-बहन से दबंगों ने की मारपीट, तीन नामजद पर मुकदमा
RELATED ARTICLES


                                    

