बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के नेशनल हाईवे-34 पर गांव लालपुर में दूल्हे की घुड़चढ़ी के दौरान एक कार भीड़ में घुस गई। हादसे में दूल्हे सहित नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें छह महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे के बाद भगाने की कोशिश में कार चालक ने दूल्हे की गाड़ी में भी टक्कर मार दी, जिससे उसका पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने भाग रहे कार चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं घायल लोगों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गांव निवासी सुमित ने बताया कि रविवार को राजेश यादव के बेटे विशाल की बारात गाजियाबाद के बंभेटा जानी थी। शाम के समय हाईवे किनारे घुड़चढ़ी की रस्म हो रही थी कि अचानक एक कार ने भीड़ को चीरते हुए टक्कर मार दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
नेशनल हाईवे पर घुड़चढ़ी में घुसी कार, दूल्हा समेत नौ लोग घायल
RELATED ARTICLES


                                    

