बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बागपत-मेरठ हाईवे पर रविवार को एक कार की अनियंत्रित वाहन से भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद कार सीधे हिंडन नदी में जा गिरी। हादसे के दौरान बुलंदशहर जिले के कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य कांस्टेबल समेत दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में ले लिया तथा शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मी मेरठ के जॉनी क्षेत्र से किसी विवेचना को पूरा कर वापस अपने थाने लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार बागपत-मेरठ हाईवे पर पहुंची तभी अनियंत्रित वाहन की टक्कर से कार सीधे हिंडन नदी में जा गिरी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को नदी से बाहर निकाला। घटना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। हादसे के दौरान बुलंदशहर जिले के हेड कांस्टेबल राहुल और बसोदा निवासी अजुरु उर्फ अजरुद्दीन के मौके पर ही मौत हो गई तथा कार में सवार एक अन्य कांस्टेबल और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने शवो का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस हादसों के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
बागपत-मेरठ हाईवे पर हिंडन नदी में गिरी कार, बुलंदशहर जिला निवासी हेड कांस्टेबल समेत दो की मौत
RELATED ARTICLES



