बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दोसपुर फ्लाईओवर पर शनिवार को एक कार ने चार लोगों को रौंद दिया। इस भीषण टक्कर में दो सगे भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दोसपुर फ्लाईओवर पर एक कार ने चार को रौंदा, भाई-बहन की मौत व दो घायल
RELATED ARTICLES