बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव फूलसिंह गढ़ी में खेत की मेड़ काटने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गांव निवासी सुनील कुमार ने आरोप लगाया है कि उन्होंने मेड़ काटने का विरोध किया तो उनके साथ जमकर मारपीट की गई।
आपको बता दें कि सुनील कुमार के अनुसार, गांव के ही राकेश और रविंद्र ने उनके खेत की मेड़ काट दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो राकेश, रविंद्र के साथ सुनीता, शीला, अंजली, स्वाती, चंद्रभान, कृष्णा, संजय, सचिन और राजन ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। पीड़ित का कहना है कि घटना में उन्हें गंभीर चोटें आईं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
खेत की मेड़ काटने के विरोध पर मारपीट, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES