बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के कुचेसर के गांव नगला कटक निवासी उत्तर प्रदेश में सिपाही के पद पर तैनात है। कानपुर जिले के गंगा बैराज के मैगी पॉइंट पर 14 सितंबर को मैगी खाने गए को कोहना के सिपाही को दो लोगों ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। सिपाही ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 14 सितंबर को वह थाना कोहना की बैराज पर बने मैगी पॉइंट पर मैगी खाने चले गए। वहां मौजूद कल्लूपुरवा गांव निवासी रमन और रामपुर गांव निवासी रंजीत ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। नवाबगंज इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी ने बताया की सिपाही की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुलंदशहर निवासी सिपाही को कानपुर में मैगी पॉइंट पर पीटा
RELATED ARTICLES