Wednesday, October 15, 2025
HomeFeaturedBULANDSHAHR CITY NEWS || बुलंदशहर शहर खबरलोगों से ठगी करने वाला शातिर साइबर अपराधी दबोचा

लोगों से ठगी करने वाला शातिर साइबर अपराधी दबोचा


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना साइबर क्राइम की पुलिस ने आधार कार्ड से फर्जी पत्ते बदलवाकर बैंक खाता खुलवाकर लोगों से ठगी करने वाले शातिर बदमाश को दबोचा है जिनके कब्जे से पुलिस को दो मोबाइल फोन, एक पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, दो आधार कार्ड अलग-अलग पत्तों के, एक वोटर आईडी कार्ड, एक पासबुक व एक चेक बुक बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजीव कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी गढ़ीनन्दू पोस्ट सलेमाबाद थाना फतेहपुर सीकरी जनपद आगरा के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि पीड़ित दीपचंद पुत्र विजयपाल सिंह निवासी गांव शेरपुर थाना ककोड़ जनपद बुलंदशहर ने 05 नवंबर 2025 (रिटायर्ड निरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस) को साइबर थाने पर तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके एसबीआई बैंक खाते को थर्ड पार्टी एड कर 28 अक्टूबर 2024 को 2.95 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से उज्जीव स्माल फाइनेंस बैंक में ट्रासफर कर लिये है, जबकि उनके दवारा कोई भी इंटरनेट बैंकिग की सुविधा नहीं ली गयी थी। इस सम्बन्ध में साइबर क्राइम थाने पर मुअसे 54/2024 धारा-318(4) बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार आरोपी संजीव ने पूछताछ पर बताया कि वह वर्ष-2024 माह सितम्बर में Dispo Safe Health and Life Care Ltd. Sector 59, Vallabhgarh, Faridabad में काम करता था, जहां पर उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने आधार कार्ड का पता बदलवाया जो फाल्तूनगंज कालीबाडी, श्यामतगंज बरेली उत्तर प्रदेश था जिस पर सजीव द्वारा अलग-अलग बैंको में फर्जी पते पर 09 खाते खुलवाये। इन खातो में उसने अपनी फर्जी पते की आई.डी. पर ही अलग अलग मोबाइल नम्बर लगवाये। उक्त बैंक खातो के डेविट कार्ड, सिम कार्ड, पासबुक, आदि अपने अन्य साथियो को दे दिये इसके बदले उसे मोटी रकम मिली थी। इसके अतिरिक्त पैसो के लालच में आकर उसके द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने आधार कार्ड में रसूलपुर पलवल हरियाणा का पता बदलवा लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त सजीव कुमार के बैंक खाता में दीपचन्द उपरोक्त के 2,95,000/ रुपये आये थे। उसके बैंक खाते में अन्य कई लोगो से धोखाधडी कर रुपये लेना पाया गया। जिसके सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है। उक्त के क्रम में साइबर थाना पुलिस द्वारा की गयी जांच छानबीन से घटना में प्रकाश में आये अभियुक्त संजीव कुमार को पूछताछ हेतु थाना साइबर क्राइम जनपद बुलन्दशहर पर लाया गया एवं उक्त अपराध में संलिप्ता पाये जाने पर थाना साइबर क्राइम पर गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में साइबर क्राइम थाने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।




RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments