बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सलेमपुर के पुलिस ने एक शातिर अपराधी चोर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस को अवैध असलहा कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमजद पुत्र असगर निवासी ग्राम चिट्ठा उर्फ चिरचिटा थाना सलेमपुर जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। अभियुक्त अमजद पर जनपद बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ व गाजियाबाद समेत 16 मुकदमे पंजीकृत है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।