बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के बुगरासी कस्बा क्षेत्र के गांव निजामपुर बांगर में रविवार की सुबह एक दिव्यांग युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, थाना औरंगाबाद क्षेत्र के गांव पूठी नसीराबाद निवासी 30 वर्षीय अमरपाल सिंह खेत में किसी कार्य से गए थे, जहां वह करंट की चपेट में आ गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अमरपाल सिंह दोनों हाथों से दिव्यांग थे और दिल्ली में बिरयानी का ठेला लगाकर अपना गुजारा करते थे। इन दिनों वह निजामपुर बांगर गांव में रिश्तेदारी में आए हुए थे। रविवार सुबह खेत में उनका शव पड़ा मिला। पास ही विद्युत तार भी गिरा हुआ था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि करंट लगने से उनकी मौत हुई। सूचना पर पहुंची बुगरासी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को हादसे की सूचना दी।
सीओ स्याना प्रखर पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला करंट लगने से मौत का प्रतीत होता है। शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
करंट की चपेट में आकर दिव्यांग युवक की मौत, दिल्ली में लगाता था बिरयानी का ठेला
RELATED ARTICLES



