बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर में खूंखार कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है जो आए दिन लोगों पर हमला कर देते है। बुलंदशहर के जिला अस्पताल में रेबीज के सैकड़ो टीके रोजाना पीड़ितों को लगाए जा रहे हैं। जिला बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र के गांव धरारी के रहने वाले लोकेश बुधवार की सुबह खेतों पर शौच के लिए गए थे। इसी दौरान एक कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। हमले में कुत्ते ने उनके उल्टे पैर और छाती पर तीन जगह काट लिया जिससे वह जख्मी हो गए। जटिया अस्पताल से सीरम लगवाने के लिए युवक को जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां जिला अस्पताल में उन्हें एआरएस लगाया गया। वही नगर के राधानगर निवासी अमित कुमार की 38 वर्षीय पत्नी कीर्ति को उनके पालतू लैब्राडोर ने काट लिया। उन्होंने बताया कि कीर्ति मंगलवार की शाम कुत्ते को हटा रही थी। इसी दौरान कुत्ते ने उनके सीधे हाथ पर काट लिया। जिला अस्पताल प्रभारी सीएमएस डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन कुत्ते, बंदर, बिल्ली या अन्य जानवरों के काटने पर एआरवी की पहले डोज लगाई गई। इसी के साथ बुधवार को सात लोगों को एआरएस व 36 लोगों को एआरवी की पहली डोज लगाई गई।
खेत में शौच करने गए युवक को कुत्ते ने काटा
RELATED ARTICLES