बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव सराय घासी में एक वृद्ध को रास्ते में रोककर एक आरोपी ने बेरहमी से पिटाई कर दी गई। घायलावस्था में पुलिस ने वृद्ध को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां हृदयघात से बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात बुजुर्ग दुकान से बीड़ी-माचिस लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में आरोपी ने उन्हें रोककर जमकर पीटा। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। सिकंदराबाद क्षेत्राधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति शराब पीने का आदी था उसने सोमवार की देर रात 70 वर्षीय बुजुर्ग के साथ मारपीट की जिसमें बुजुर्ग घायल हो गया। इसके बाद बुजुर्ग परिजनों के साथ थाने पहुंचा और मामले में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। थाना पुलिस कर्मियों के साथ घायल बुजुर्ग को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां हृदयघात होने से बुजुर्ग की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हृदयघात से मृत्यु होने की पुष्टि होना सामने आई है। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
शराबी ने बुजुर्ग को पीटा, अस्पताल में हृदयघात से हुई बुजुर्ग की मौत
RELATED ARTICLES



