बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव डबका में खेत पर गए 59 वर्षीय किसान पानी की हौदी में उतर रहे करंट की चपेट में आ गए जिससे वह बुरी तरह झुलस गए। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और किसान को अचेत अवस्था में देख आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव डबका निवासी छोटे सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि उनके पिता 59 वर्षीय केसरी सिंह शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे अपने घर से खेतों पर फसल में खाद लगाने के लिए गए थे। खाद लगाने के बाद वह अपने नलकूप की हौदी में हाथ धोने लगे। पानी की हौदी में पहले से ही करंट उतरा हुआ था जैसे ही किसान पानी की हौदी में हाथ धोने पहुंचा तो करंट की चपेट में आने से अचेत अवस्था में गिर गया। कुछ देर बाद वहां पहुंचे अन्य ग्रामीणों ने उन्हें देखकर शोर मचा दिया और परिजनों को मामले से अवगत कराया। परिजन व अन्य ग्रामीण ने उन्हें उपचार के लिए हेल्थ केयर सेंटर खुसरूपुर ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।
पानी की हौदी में हाथ धोने गए किसान की करंट की चपेट में आने से मौत
RELATED ARTICLES