बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर में खेत पर काम कर रहे पिता-पुत्र पर दबंगों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। मारपीट के दौरान एक आरोपी ने तमंचे की बट से वार कर किसान को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल हालत में परिवार वालों ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, गांव रघुनाथपुर निवासी किशनपाल सिंह अपने पुत्र विकास के साथ खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही मुकेश, दिनेश और वासिक राणा वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावरों में से एक ने तमंचे की बट से वार कर पीड़ित को घायल कर दिया। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी और तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल किसान का उपचार कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खेत पर काम कर रहे पिता-पुत्र पर दबंगों ने किया हमला, तीन नामजद पर रिपोर्ट
RELATED ARTICLES


                                    

