बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद देहात क्षेत्र के नया गांव में ग्राम पंचायत की ओर से 50 लाख की लागत से आधुनिक खेल मैदान का निर्माण कराया जाएगा। इस मैदान से न सिर्फ नया गांव, बल्कि आसपास के दर्जनों गांवों के युवाओं को भी सीधा लाभ मिलेगा।
ग्राम प्रधान शशि देवी ने बताया कि करीब 12 बीघा भूमि पर यह खेल मैदान विकसित किया जाएगा। भूमि का चिह्निकरण हो चुका है और निर्माण कार्य के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। बहुत जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा। खेल मैदान में युवाओं के लिए रेसिंग ट्रैक, फुटबॉल ग्राउंड, क्रिकेट पिच और ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, सौंदर्याकरण के लिए फूलों और फुलवारी से मैदान को आकर्षक रूप दिया जाएगा। ग्राम प्रधान का कहना है कि खेल मैदान बनने से ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी। साथ ही, फोर्स में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को भी बेहतर अभ्यास स्थल उपलब्ध होगा। ग्रामीणों ने इस पहल को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि अब गांव के युवाओं को अभ्यास के लिए दूर शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
नया गांव में 50 लाख से बनेगा भव्य खेल मैदान, युवाओं की प्रतिभा को मिलेगा नया मंच
RELATED ARTICLES