बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के औरंगाबाद में लोग बंदरों के आतंक से काफी परेशान है। आए दिन बंदरों का झुंड मोहल्लों व छतों पर आतंक मचाते है जिससे सड़क पर चलने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग छतों पर जाने से भी कतराते हैं। इसके साथ-साथ बंदरों का झुंड सड़क पर खड़े गाड़ियों, मोहल्ले में लगे पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं और उन्हें तोड़ देते हैं। बंदरों के उत्पात की शिकायत कई बार नगर पालिका से की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है जिससे मोहल्ले के लोग काफी परेशान है।
बंदरों का झुंड मोहल्लों व सड़कों पर मचा रहा उत्पात
0
15
RELATED ARTICLES



