बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के एक शातिर सदस्य को धौलाना पुलिस ने दबोच लिया जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने जनपदों से चोरी की गई एक दर्जन मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सोनू पुत्र राजकुमार निवासी गांव गोठनी थाना खुर्जा जनपद बुलंदशहर है जिसके कब्जे से पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी हुई 12 मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को गालंद नहर पुल के पास से दबोचा।
हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार किया गया सोनू शातिर किस्म का वाहन चोर है जिसके खिलाफ हापुड़ और बुलंदशहर में चोरी आदि अपराधों के करीब आधा दर्जन से अधिक उपयोग पंजीकृत हैं। आरोपी एनसीआर व अन्य जनपदों से वाहन चोरी करता जिसके पश्चात उन्हें बेचने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेता। वह सोशल मीडिया पर चोरी हुए वाहन का विज्ञापन लगाकर उन्हें बेचकर आर्थिक मुनाफा कमाता। आरोपी के खिलाफ नौ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस जांच कर रही है कि इस गिरोह से और कौन-कौन जुड़ा है?




