बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर क्षेत्र के गांव खुशहालगढ़ में बुग्गी व वैन की मामूली टक्कर मारपीट में तब्दील हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव का एक मजदूर अपनी बुग्गी से अनूपशहर से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में उसकी बुग्गी एक वैन से हल्की-सी टकरा गई। इसी बात पर वैन सवार वीरपाल और नगन, जो उसी गांव खुशहालगढ़ के निवासी हैं। गाड़ी से उतरे और मजदूर को गालियां देने लगे। विवाद बढ़ने पर दोनों आरोपियों ने लोहे की रॉड से मजदूर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी तरह लोगों ने बीच-बचाव कर घायल को अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और उसे अपनी जान का खतरा है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुग्गी व वैन की मामूली टक्कर बनी जानलेवा, दबंगों ने मजदूर को लोहे की रॉड से पीटा
RELATED ARTICLES