बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद क्षेत्र के मोहल्ला झब्बा कॉलोनी में बुधवार शाम कोचिंग से घर लौट रही 14 वर्षीय छात्रा से युवक द्वारा सरेराह छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। छात्रा स्थानीय होमगार्ड की बेटी है और कक्षा दस में पढ़ाई कर रही है। पीड़िता छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
आपको बता दें कि बुधवार को छात्रा झब्बा कॉलोनी में कोचिंग करने गई थी। छेड़छाड़ करने के बाद आरोपी किशोरी का पीछा करता हुआ बुलंदशहर-गढ़ हाईवे स्थित पुलिस पिंक बूथ तक पहुंच गया। वहां छात्रा ने बूथ पर तैनात एक होमगार्ड को घटना की जानकारी दी। इस बीच आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपी का चालान कर दिया गया है।
कोचिंग से लौट रही नाबालिग छात्रा से सरेराह छेड़छाड़, पुलिस ने किया आरोपी का चालान
RELATED ARTICLES