बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी पुलिस व स्वाट टीम की बुधवार की देर रात दस हजार रूपए का पुरस्कार घोषित बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश सलीमुद्दीन उर्फ शाहबुद्दीन उर्फ साहब उर्फ साला वकील उर्फ मौ. साहिल पुत्र कमरुद्दीन निवासी लाला मोहम्मदपुर मौ. वादीपुरा थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ के रूप में हुई है। सीओ सिकंदराबाद ने बताया कि थाना गुलावठी पुलिस व स्वाट टीम बुधवार की देर रात सिकन्द्राबाद अन्डरपास पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर सवार संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसको रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नही रुका बल्कि बाइक को तेजी से गांव नत्थूगढ़ी की तरफ मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। कुछ दूरी पर पुलिस टीम द्वारा बदमाश की घेराबन्दी की गई तो बदमाश द्वारा अपने आपको घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा अपराधी है। जिसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर 06 जुलाई 2025 को थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन तेवतिया कालोनी में लूट की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बंध में थाना गुलावठी पर मुअसं-282/25 धारा 309(6) बीएनएस पंजीकृत हैं। जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा 10,000/- रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे थे। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना गुलावठी पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
निर्माणाधीन कॉलोनी में लूट करने वाला दस हजार पुरस्कार घोषित बदमाश गिरफ्तार
RELATED ARTICLES