बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के मोहल्ला प्रेमनगर के पास गुरुवार की देर रात एक चलती गाड़ी आग का गोला बन गई। इस दौरान आसपास स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। गनीमद रही की कार सवार व एक अन्य युवक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। आग इतनी तेज थी कि गाड़ी कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गई।
आपको बता दें कि गांव प्रेमनगर के पास गुरुवार की रात एक चलती गाड़ी अचानक आग में तब्दील हो गई। कार सवार युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई। कार में सवार युवक की पहचान जहांगीराबाद के मौहल्ला जामा मस्जिद निवासी वसीम और उनके रिश्तेदार आस मोहम्मद निवासी सहारनपुर के रुप में हुई हैं। दोनों औरंगाबाद जा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चूकी थी। सीओ अनूपशहर रामकरण सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा हैं।
चलती गाड़ी बनी आग का गोला, कार सवारों ने कूदकर बचाई जान
RELATED ARTICLES