बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र के गांव सुरजावली निवासी नौ वर्षीय सत्यदेव की कुत्ते के काटने से मौत हो गई थी। बच्चे के संपर्क में आए 17 लोगों की जांच की गई और उन्हें एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई।
आपको बता दें कि गांव सुरजावली के रहने वाले नौ वर्षीय बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था जिसके बाद उसे बुखार आया था। परिजन उसे इधर-उधर ही दिखते रहे। आराम न होने पर बच्चे को दिल्ली के अर्बन अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने सत्यदेव को रेबीज से ग्रसित बताया था जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई थी। मुनि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. विकास राय का कहना है कि बच्चे के परिजन और संपर्क में आए 17 लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई।
रेबीज के कारण नौ वर्षीय बच्चे की हुई थी मौत, संपर्क में आए 17 लोगों को लगी वैक्सीन
RELATED ARTICLES




