बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव दौका में शुक्रवार सुबह घर में टेलीविजन चलाने के लिए प्लग लगाते समय एक युवक करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, गांव दौका निवासी 30 वर्षीय कुलदीप मजदूरी करता था। उसी से अपने परीवार का भरण-पोषण करता था। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे युवक टेलीविजन चलाने के लिए जैसे ही प्लग बोर्ड में लगाया तभी जोरदार झटका लगा और वह मौके पर ही पड़ा। परिजन और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कुलदीप की मौत हो चुकी थी। थाना अहमदगढ़ पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया, लेकिन परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्यवाही और पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।
टीवी का प्लग लगाते समय करंट से हुई मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इंकार
RELATED ARTICLES


                                    

