जनपद बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र के गांव रसूलपुर रिठौरी में बुधवार की शाम खेलते समय एक बच्ची के ऊपर अचानक पिलर गिर गया जिससे बच्ची घायल हो गई। परिजनों ने बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन बच्ची ने दम तोड़ दिया।
आपको बता दें कि भूमि मोहल्ले के बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी ईंटों से बना एक पुराना पिलर अचानक भरभराकर गिर पड़ा। पिलर की चपेट में आने से भूमि गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भूमि कक्षा एक की छात्रा थी और उसके पिता अमित पुलिस विभाग में तैनात हैं। बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में परिजनों ने बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने कार्रवाई से साफ इंकार कर दिया है।
खेलते समय बच्ची के ऊपर गिरा पिलर, मौत
RELATED ARTICLES



